जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की जमुई में हुआ दो वर्ष पुरा
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जिला कलेक्टर श्री अवनिश कुमार सिंह की जमुई जिले में आज दो वर्ष पुर्ण हो चुकी है । इन दो वर्षों के दौरान डीएम श्री सिंह की नेतृत्व में जमुई जिले को विकास के क्ई आयाम मिले हैं । जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह के प्रयास से कुंडघाट जलाशय परियोजना का प्रारंभ कर दिया गया है । इसके अलावा मेडिकल कॉलेज का निर्माण के लिए जमीन संबंधित मामलों का निस्तारण का कार्य शुभारंभ कर दी गई है । साथ ही बहु प्रतिक्षित सिकरिया पुल का निर्माण कार्य शुरू करना , बरहट ओर लक्ष्मीपुर प्रखंड पुरी तरह नक्सल मुक्त बनाना , मनरेगा कार्य सहित विभिन्न प्रकार के क्ई सरकार प्रायोजित योजनाओं को धरातल पर उतारकर जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह के द्वारा जमुई जिले को पुरे बिहार में अव्वल बनाने में अपनी अहम योगदान दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!