Breaking News

स्व: फाल्गुनी यादव की पुन्य तिथि मनाने को ले बैठक आयोजित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

सर्वोदय आश्रम सोनो में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जहां पर राजद नेता विजय शंकर यादव उपस्थित हुए । बैठक में आगामी 21 जनवरी को चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव की आठवीं पुन्य तिथि मनाये जाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई । साथ ही महा गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को आयोजित पुन्य तिथि में भाग लेने का अपील किया गया । बैठक में उपस्थित सभी महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं से राजद नेता विजय शंकर यादव ने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग जुटकर चकाई पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दें । ज्ञात हो कि स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव जिस भाजपा की सेवा करते हुए आजीवन अपना जीवन समर्पित किए , उनके निधन के बाद उसी भाजपा ने जब उनकी पत्नी सावित्री देवी को टिकट नहीं दिया, तब उन्हें बाध्य होकर राजद में जाना पड़ा । ओर वे राजद की टिकट पर विधायक भी बनी । 

लेकिन स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव की पुन्य तिथि मनाये जाने पर भाजपा की जगह राजद के लोग जुटेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!