सीआरपीएफ के द्वारा 20 आदिवासी बच्चों को परिभ्रमण के लिए भेजा गया चंडीगढ़
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जमुई लखीसराय सीमावर्ति छेत्रों से कुल 20 आदिवासी बच्चों को परिभ्रमण के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है । जिसे कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या , द्वितीय कमान अधिकारी श्री ललन कुमार एवं नेहरु युवा केंद्र के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । नक्सल प्रभावित जमुई एवं लखीसराय सीमावर्ती क्षेत्रों में बसने वाले सभी आदिवासी बच्चों को प्रस्थान से पुर्व द्वितीय कमान अधिकारी श्री ललन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत प्रति बैच कुल 20 बच्चों की टीम के कुल चार बैच को परिभ्रमण के लिए विभिन्न राज्यों में भेजा जायेगा । जिसका द्वितीय बैच में शामिल कुल 20 बच्चों की टीम को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । उन्होंने बताया कि परिभ्रमण में भेजे जाने का मुख्य मकसद यह है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बसने वाले सभी गरीब बच्चे अन्य राज्यों की सांस्कृतिक वेष भूषा , खान पान एवं ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी प्राप्त कर सकें । मौके पर कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या के अलावा द्वितीय कमान अधिकारी श्री ललन कुमार , चितरंजन मंडल , उप निरीक्षक जीडी श्री प्रणव कुमार आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!