पीयू कुलपति से जाबीर को मिला गोल्ड विनर
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पटना विश्वविद्यालय कराटे ( मेन / विमेन ) की टीम ऑल इंडिया टूर्नामेंट खेलने हेतु अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी , बिलासपुर , छत्तीसगढ़ गई थी । यह खेल दिनांक 17 जनवरी 2023 से 22 जनवरी 2023 तक खेला गया । इस खेल में उर्दू विभाग पटना कॉलेज का छात्र जाबीर अंशारी ने 75 किलो वर्ग भार में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसे गोल्ड मेडल से नवाजा गया । इधर मेडल प्राप्त कर जाबीर ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० गिरीश कुमार चौधरी से मिलकर आशीर्वाद लिया । कुलपति ने जाबीर को इस गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई एवं शुभकामना दिए । पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो० अनिल कुमार , पटना विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० चौधरी सरफुद्दीन एवं स्पोर्ट्स बोर्ड के सेक्रेटरी डॉ० शिव सागर प्रसाद ने भी शुभकामना एवं बधाई दी । ज्ञात हो कि जाबीर ने बिति वर्ष 2022 में इसी खेल में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक भी जीत चुका है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!