Breaking News

नक्सल प्रभावित बरमोरिया में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का निर्णय


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

प्रखंड के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित बरमोरिया पंचायत के नवीन प्राथमिक विधालय मड़वा में पुलिस द्वारा आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया जायेगा । जिला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित कर बरमोरिया पंचायत के गरीब आदिवासियों के बीच मेगा हेल्थ चेकअप , मद्ध निषेध जागरूकता , महिला तथा छात्राओं के बीच आत्मरक्षार्थ सुरक्षा संवाद कार्यक्रम तथा कम्बल वितरण किया जायेगा ।उक्त कार्यक्रम में जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन , सीआरपीएफ कमांडेंट , एसएसबी कमांडेंट सहित जिले के तमाम पुलिस के अधिकारी तथा अर्धसैनिक बल के अधिकारी मौजूद रहेंगे । उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद , चकाई इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सीपी यादव , सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय पंडित , सहायक अवर निरीक्षक अशोक सिंह ने मढ़वा गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!