Breaking News

जिला अधिकारियों द्वारा सरस्वती नाटय कला मंच का उद्घाटन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 मध्य विद्यालय डुमरी के प्रांगण में नव निर्मित सरस्वती नाटय कला मंच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , आरक्षी उपाधिक्षक झाझा एवं स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार , पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार लखन कियारी एवं सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने नव निर्मित कला मंच की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए लखन कियारी पंचायत की मुखिया श्रीमती सौनी देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर ‌पांडेय को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में आप अपने स्तर से इसी प्रकार विकास कार्यों को अपने पंचायत की धरती पर उतारने के लिए प्रयासरत रहें , तथा धरातल पर कार्य को उतारने के लिए उन्होंने हर संभव मदद का भी भरोसा दिये । ज्ञात हो कि मध्य विद्यालय डुमरी के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा पिछले क्ई वर्षों पूर्व से आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर नाटय कला का आयोजन किया जा रहा है । जिस कारण ग्रामीणों द्वारा वर्षों पूर्व से सभी जन प्रतिनिधियों से कला मंच का निर्माण कराने की मांग की जाती रही है । लेकिन सोनो प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में पहली बार ब्राह्मण समाज से मुखिया बने लखन कियारी पंचायत के मुखिया श्रीमती सौनी देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय के द्वारा लाखों रुपए की लागत पर बनने वाली इस नाट्य कला मंच की मांगो को पुरा कर दिखाई हें । मु‌खिया द्वारा इस कला मंच का निर्माण एवं उद्घाटन से ग्रामीणों में काफी खुशियां महशुस करते देखा गया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता शालीग्राम पांडेय के द्वारा किया गया जबकि मंच संचालन प्रदीप पांडेय ने की । इस मौके पर सरस्वती पूजा समिति अध्यक्ष दशरथ पांडेय एवं प्रदीप पांडेय तथा समिति सदस्यों में चंद्रशेखर प्रसाद अम्बष्ट , मिथलेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी ओर आदर्श नाट्य कला मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!