Breaking News

सीआरपीएफ ने 20 आदिवासी युवक युवतियों को भ्रमण के लिए भेजा कर्नाटक


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों को नक्सल मुक्त बनाने के लिए जहां पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है , वहीं दूसरी ओर 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जमुई के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बसने वाले ग्रामीणों की जीवन को खुशहाल बनाने के लिए क्ई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है । ज्ञात हो कि जंगली छेत्रों में बसने वाले अत्यधिक संख्या में लोगों ने अंध विश्वास के कारण मुख्य धारा से भटकने लगे थे।

 जिसका परिणाम भी उसे ही भुगतना पड़ा । शिक्षा के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले लोग नक्सलियों और नशा की माफियाओं के जाल में फंस जाते हैं , जिसे खत्म करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले जन जातिय युवक ओर युवतियों की मानसिक विकास के लिए उन्हें दुसरे राज्यों में भेजकर शैक्षणिक भ्रमण करा रही है । सोमवार को 215 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल जमुई के कंपनी कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या के निर्देश पर जमुई लखिसराय सीमावर्ती क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित पिरी बाजार , काजरा , भीम बांध , गुरमाहा , तथा चोरमारा आदि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले आदिवासी समुदाय के कुल 20 युवक ओर युवतियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए मैसुर राज्य के कर्नाटक भेजा गया है। 

कंपनी कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या एवं जिला युवा समन्वयक श्री चितरंजन मंडल के द्वारा इन सभी युवक ओर युवतियों को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । कंपनी कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या ने बताया कि नक्सल प्रभावित एवं घोर जंगली छेत्रों में बसने वाले लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने एवं उन्हें जागरूक करने के लिए भ्रमण पर भेजा गया है । कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण पर भेजे गए सभी लोगों को कौशल विकास की प्राप्ति के लिए कर्नाटक भेजा गया है , भेजे गए आदिवासी समुदाय के युवक ओर युवतियों को वहां की कला , संस्कृति , रहन‌ सहन एवं वहां की समाजिक परिवेश से अवगत कराया जायेगा । 

उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बसने वाले सभी युवक ओर युवतियों को देश के विभिन्न राज्यों में शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा जायेगा । ताकि अति नक्सल प्रभावित एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले लोगों को यह पता चल सके कि देश भर के लोग मुख्य धारा में रहकर क्या आनंद उठाते हैं । बताया गया है कि शैक्षणिक भ्रमण पर भेजे गए लोगों का सभी खर्चों का वहन सीआरपीएफ के द्वारा किया जा रहा है । मौके पर कंपनी कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या के अलावा लखिसराय के जिला युवा समन्वयक श्री चितरंजन मंडल , वाहिद हुसैन , द्वितीय कमान अधिकारी , उप कमांडेंट , सुबेदार मैजर सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!