Breaking News

झामुमो ने मनाया तिलका मांझी की सहादत दिवश


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई चकाई मुख्य मार्ग के बामदह मोड़ स्थित तिलका मांझी चोक पर स्व: तिलका मांझी की 38 विं सहादत दिवश झामुमो नेता सह झामुमो बिहार प्रदेश संयोजक पृथ्वीराज हेम्ब्रम के नेतृत्व में मनाया गया । मौके पर उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों ने सर्व प्रथम उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । तत्पश्चात स्व: तिलका मांझी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । मौके पर उपस्थित श्री हेम्ब्रम ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व: तिलका मांझी देश के दुसरी ओर भारत के प्रथम क्रांतिकारियों में से हैं । उन्होंने बताया कि भारत के हरैक नागरिक तिलका मांझी की तरह क्रांति और संविधान की सुरक्षा के लिए , मानवता की रक्षा के लिए एवं मानव समाज की रक्षा के लिए हमैशा तैयार रहना चाहिए । 

साथ ही मानव समाज में हो रही शौषण का विरोध करना चाहिए । इसके अलावा श्री हेम्ब्रम ने उपस्थित लोगों को स्व: तिलका मांझी के जीवनी की विस्तार पूर्वक जानकारी दिए । कार्यक्रम में श्री हैम्ब्रम के अलावा जैम्स हांसदा , राजेंद्र दास , रोहित पासवान , सुरज साव , संतोष साव , समेल बैसरा तथा अमित दास सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!