Breaking News

आस्था फाउंडेशन द्वारा चलाया गया डाइबिटीज जागरूकता अभियान


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 डाइबिटीज से बचने के लिए हमेशा समय समय पर ब्लड शुगर की जांच कराते रहें 

आस्था फाउंडेशन द्वारा शनिवार को वाक फॉर लाइफ डाइबिटीज जागरूकता अभियान के तहत गरीब तबके के लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । डाइबिटीज जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है वह एक ऐसी बिमारी है जो आजकल हर किसी को अपने आगोश में ले रहा है । हर दस में से चार लोग डाइबिटीज से पीड़ित हैं । यह ऐसी बिमारी है जिसे एक बार अगर हो गया तो आपके जीवन भर साथ रहेगी । बार बार पैशाव होना , कमजोरी होना , हमेशा चक्कर आना , प्यास अधिक लगना , अचानक से वजन गिरना इस बिमारी के मुख्य लक्षण है । अगर इस तरह के लक्षण आपको दिखाई दे तो तुरंत अपने नजदीकी डाक्टरों से मिले और ब्लड सुगर की जांच करायें । क्योंकि इस बिमारी का पता तब चलता है जब आप डाइबिटीज से ग्रसित हो जाते हैं , इसलिए समय रहते हमेशा ब्लड सुगर के जांच कराने से आपको डाइबिटीज होने का पता चलेगा । उक्त बातें आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ डाइबिटीज जागरूकता अभियान के तहत विशम्बर पुर गांव में गरीब तबके के लोगों को संबोधित करते हुए डा० धीरज सिन्हा ने कही । उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं में भी डाइबिटीज तेजी से फेल रही है अतः महिलाओं को तनावमुक्त रहना चाहिए , साथ ही अपने जीवन शैली पर ध्यान देने से आप डाइबिटीज से बच सकते हैं । संस्था के सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि आस्था फाऊंडेशन डाक्टरों के साथ मिलकर गरीब तड़के के लोगों को डाइबिटीज के प्रति जागरूक कर रही है । क्योंकि अगर यह बिमारी गरीब लोगों को हो जाती है तो ये लोग इस बिमारी का इलाज कराने में सक्षम नहीं होते हैं , जिस कारण इन्हें और भी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब महिलाओं एवं बच्चियों के अलावा बुजुर्ग लोग भी शामिल थे । कार्यक्रम के अंत में डाक्टरों ने कुछ फल और दवाइयों का वितरण भी किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!