Breaking News

डीसीए उतीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का पूर्व विधायक ने किया वितरण


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 चकाई प्रखंड अंतर्गत भगोन रोड में नीचे बाजार स्तिथ सक्सेस प्वाइंट कंप्यूटर एडुकेशन सेंटर में डीसीए उतीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र का वितरण चकाई के पूर्व विधायक सावित्री देवी द्वारा किया गया । इस मौके पर सावित्री देवी ने कहा कि जो शिक्षा आप लोगों ने ग्रहण किया है इसे सदैव आगे बढ़ाते रहें यही हमारी कामना है । साथ ही इसका सदुपयोग करें और अपने चकाई का नाम रोशन इसी तरह निरंतर करते रहें । सेंटर के संचालक दयानिधी राम ने बताया कि 2021-22 बेच के कुल 11 छात्र-छात्राओं के बीच डीसीए उतीर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही दयानिधि राम ने बताया कि सेंटर में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा दी जाती है , इसके अलावा सेंटर में ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उसे फ्री में एडमिशन दिया जाता है एवं कोर्स भी फ्री कराए जाते हैं ।इस मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव , वरुण कुमार , सिकंदर पासवान , भागीरथ तिवारी , ललन पासवान , पंकज राम , अनिल राम , सिया राम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!