Breaking News

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से ढाई वर्ष की बच्ची जली, हुई मौत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत घुठियारी के करूवा पत्थर टोला में बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई । जिससे घर में सो रही एक ढाई वर्षीय बच्ची बुरी तरह झुलस गई और कुछ ही क्षणों में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान करूवा पत्थर गांव निवासी छोटेलाल राणा की ढाई वार्षिय किंजल कुमारी के रूप में हुई है । बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह किंजल कुमारी घर में सोई हुई थी और उसकी मां बगल के रूम में गई हुई थी । इसी दौरान रूम में बिजली बल्ब में शॉर्ट सर्किट हुआ और घर मे आग लग गई । देखते ही देखते आग की लपटें घर के अंदर चारों ओर फैल गई । इसी दौरान घर में सोई ढाई वर्षीय किंजल कुमारी आग की चपेट में आ गई । जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक किंजल कुमारी बुरी तरह से जल गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । बच्ची की हुई मौत से परिजनों में मातम पसर गया है । घटना की सूचना मिलते ही दुलमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मथुरा यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया । साथ ही पूर्व मुखिया श्री यादव ने चकाई अंचलाधिकारी से उचित मुआवजा दिलाने का मांग की ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!