Breaking News

ऑपरेशन जीवन रक्षा कार्यक्रम का मिला फल, दानापुर टाटा से युवक गिरे युवक की बचाई जान।


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

  आज दिनांक 5/1/23 को ट्रेन नंबर  18184 दानापुर टाटा  एक्सप्रेस झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर समय करीब 09:50 बजे आई इसके खुलने के क्रम में एक व्यक्ति चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के क्रम में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में आ गया  जिसे तुरंत आरक्षी गोपाल कुमार एवं दीपक कुमार के द्वारा बाहर खींचकर निकाला गया उस व्यक्ति के पैर में चोट आई हैं बाद उस व्यक्ति के परिजनों को इस बाबत सूचित किया गया एवं डीएमओ झाझा को सूचित किया गया सूचना पर डीएमओ झाझा स्टेशन पर आए एवं उक्त व्यक्ति का उपचार किया गया। उक्त व्यक्ति जिसका नाम मुबारक अली, उम्र- 43 वर्ष, पिता- जलील अली, पता -बाबूडीह, थाना- सोनो, जिला -जमुई है उसके भाई इजराइल अली उम्र 45 वर्ष पिता जलील अली पता उपरोक्त आए एवं उक्त व्यक्ति को अपने साथ ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!