Breaking News

बाबा ब्रह्म स्थान में वार्षिक पुजा संपन्न


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडा गांव स्थित प्रसिद्ध ब्रह्म बाबा मंदिर में वार्षिक पुजा हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक पुजोत्सव के मौके पर मैले का आयोजन किया गया । जहां पर मीणा बाजार एवं तारामांची के अलावा बड़ी संख्या में मिठाईयों तथा प्रसादी फुल , बिल्वपत्र ,धुप आदि की दुकानें सजी हुई थी । इधर ब्रह्म बाबा का दर्शन करने आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पुजारी के अलावा क्ई लोगों को पुजारी के रूप में तैनात किया गया , उन सभी पुजारियों के द्वारा श्रधालु भक्तों के द्वारा लाये गए प्रसाद आदि को बारी बारी से लेकर ब्रह्म बाबा के पिंडी पर चढ़ाया गया । इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गई मिन्नतें पुरी होने के बाद ध्वजारोहण के साथ साथ सेंकड़ों की संख्या में बलि चढ़ाने लाये गए बकरों को पिंडी पर चढ़ाये गये प्रसाद को खिलाकर पवित्र कर संकल्प कराया गया ।


 इस पुजा में उमड़ी बड़ी संख्या में भीड़ भरे श्रद्धालुओं को अपने अपने हाथों में धुप का बैग लिये देखा गया । साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा लाये गए क्ई क्विंटल धुप को मंदिर परिसर में बनाए गए कुण्ड में जलाया गया । इस पुजा को शांति पुर्वक संपन्न कराने के लिए लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया श्री रोहित यादव अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ दिनभर डटे रहे । मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि संकल्प किये गये सभी हजारों की संख्या में बकरों को अगले दिन मंगलवार को बलि चढ़ाई जाएगी । वहीं मुखिया श्री रोहित यादव ने बताया कि बकरे की बलि के दौरान दर्जनों की संख्या में चरका पत्थर थाना की पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे , तथा उनकी मौजूदगी में बकरों के‌ साथ लिए कतार बद्ध खड़े सभी श्रद्धालुओं को बकरे की बलि चढ़ाने के लिए परिसर में प्रवेश कराया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!