विधुत तार की चपैट में आने से एक व्यक्ति की मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैशो फरका पंचायत के मंडरो गांव में विधुत तार की चपैट में आने से 52 वर्षिय एक व्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक की पहचान मंडरो गांव निवासी स्व: टुकन मांझी का 52 वर्षिय पुत्र कालु मांझी के रूप में हुई है । बताया जाता है कि कालु मांझी प्रत्येक दिन की भांति रविवार को भी बकरी चराने खेतों की तरफ गया था , जहां पर पुर्व से टुटकर गिरे पड़े 11 हजार पावर की विधुत तार की चपैट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया । इधर सोनो प्रखंड प्रमुख श्रीमती शीला देवी एवं स्थानीय मुखिया गैना मांझी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!