सोहराय महामिलन समारोह का हुआ आयोजन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को पूर्व जिला पार्षद सह आदिवासी नेता रामलखन मुर्मू के नेतृत्व में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्यारहवां सोहराय महा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रखंड के लगभग सभी गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने भाग लिया , ।तथा देर शाम तक कार्यक्रम चलता रहा। आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय कुमार मंडल का स्वागत कांसा के लोटे में जल भरकर तथा आम्र के पत्ते से पवित्र जल का छिड़काव कर किया गया।
इसके उपरांत परम्परागत वाद्य यंत्र ढोलक,मानर ,मृदंग एवं बड़े बड़े झाल की थाप पर आदिवासी युवतियों द्वारा पारम्परिक तरीके से सोहराय पर्व का गीत गाकर तथा नृत्य कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत दो समूहों में आमने सामने आकर आदिवासी युवतियों ने ढोलक झाल सहित अन्य वाद्य यंत्रों की थाप पर घण्टों इस पारम्परिक मनमोहक नृत्य को पेश किया , जिसे देख इंसान तो क्या प्रकृति भी झूम उठी। लोग इस कार्यक्रम को देख भाव विभोर हो गये। वहीं इस सोहराय महामिलन समारोह में आदिवासी संस्कृति,एकता तथा सौहार्द की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम के आयोजक रामलखन मुर्मू ने बताया कि यह पर्व हमलोगों का मुख्य प्रकृति पूजक पर्व है जिसे हमारे समुदाय द्वारा सदियों से मनाया जा रहा है । यह पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व है। यह पर्व मकर सक्रांति के बाद प्रारम्भ हो जाता है तथा हर गांव टोला में अलग अलग दिन एवं समय पर यह पर्व मनाया जाता है।
इसमें हर गांव के लोग शामिल होकर पर्व मनाते हैं। इस मौके पर भाई अपने बहनों को उसके ससुराल से लीवा कर लाता है तथा बहनें अपने भाई के लम्बी उम्र की कामना हेतु पर्व करती हैं । वहीं एक मान्यता यह भी है कि नया अनाज या अन्न होने की खुशी में अन्न की देवी को खुश करने तथा साल भर जानवरों के बीच संक्रामक रोग नही हो इसके लिए यह पर्व मनाया जाता है । यह आदिवासी के प्रेम एवं एकता का प्रतीक होता है। मौके पर सनोज बास्के,मुन्ना बेसरा,तालों हैम्बरम ,सुनील मरांडी,सिलवानुस टुड्डू,बड़का सोरेन,रमेश हैम्बरम,लाला हैम्बरम,लखन सोरेन,रमेश मुर्मू,अनिल बास्के,नरेश कुमार,बिनोद सोरेन,मंगरा हैम्बरम, श्यामलाल सोरेन,साहेब राम हासदा,मनोज टुड्डू,मुंशी बेसरा,ललन कुमार पासवान,कारू पासवान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!