Breaking News

पिपराबांक गांव में गैश सिलेंडर में लगी आग, 70 हजार रुपए मुल्य की संपत्ति जलकर राख


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

गंदर पंचायत अंतर्गत कटावत पिपराबांक गांव में भोजन पकाने के दौरान गैश सिलेंडर का पाइप लिकेज हो जाने से घर में आग लग गई । आग की लपटें इतनी तेज था कि कुछ ही क्षणों में घर में रखा राशन , नये पुराने कपड़े , जरुरी कागजात एवं नगदी सहित कुल 70 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है । हालांकि इस दौरान भोजन पका रही महिला किसी तरह रसोई घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गई । आगलगी की इस घटना को लेकर पिपराबांक कटावत गांव निवासी भीम मंडल के द्वारा सरकारी मुआवजे की मांग को लेकर एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह सोनो को दी गई है । आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह छोटी बहू गुड़िया देवी भोजन पकाने के लिए रसोई घर में ग्ई थी ओर गैश चुल्हे को जलाने के लिए जैसे ही माचीस का तिल्ली जलाई तभी अचानक पुर्व से लिकेज हो रहे गैश का पाइप के द्वारा गैश सिलेंडर में आग पकड़ लिया ।


 इस दौरान बहु किसी प्रकार रसोई घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गई लेकिन घर के अंदर रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया । आगे लिखा गया है कि आग लगने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि कुछ ही क्षणों में घरों के अंदर रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया । आवेदन में जांचों परांत उचित सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!