Breaking News

ठंड से बचाव हेतु गरीबों के बीच कंबल का वितरण


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

ठंड एवं शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रखंड प्रशासन हर मुकम्मल तैयारी में जुट गया है । शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद एवं अंचलाधिकारी राकेश रंजन ने प्रखंड के चन्द्रमंडीह पंचायत अंतर्गत कर्णगढ़ गांव पहुंच कर गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया । इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि गरीब और असहाय भी अपने समाज के अभिन्न अंग है । ईश्वर की अनुकंपा और अपने कर्मों से कोई ऐसा हो जाता है , उनको सम्मान मिलनी चाहिए ।

सरकार के माध्यम से गरीबों के सहायतार्थ कंबल प्राप्त हुआ था , जिसे उन लोगों के बीच सम्मान के साथ वितरित किया गया । आगे जिला प्रशासन का जैसा निर्देश प्राप्त होगा उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा । बताते चलें कि ठंड से परेशान कंबल प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी । वहीं सीओ राकेश रंजन ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया । शेष बचे जरूरत मंद लोगों के बीच आगे भी कंबल वितरण किया जाएगा । उन्होंने समाज सेवियों से अपील करते हुए कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए । हालांकि अभी भी बहुत ही ऐसे जरूरतमंद है जिन्हें इस ठंड के मौसम में प्रशासनिक सहायता की दरकार है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!