महिला का एटीएम कार्ड फ्राड कर 10 हजार 700 की निकासी
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सदर थाना जमुई स्थित बायपास रोड शीतला कॉलोनी निवासी चक्रधर सिंह की पुत्री पम्मी कुमारी का एटीएम कार्ड बदलकर फर्जी तरीके से कुल 10 हजार 7 सो रुपए की निकासी कर ली गई है । महिला को मदद करने के नाम पर बाईपास रोड स्थित बेंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम कार्ड बदलकर 10 हजार 7 सो रुपए का चुनाव लगा दिया गया है । फ्राड की शिकार हुई महिला पम्मी कुमारी के द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है । दर्ज आवेदन में कहा गया है कि हमारे द्वारा काफी प्रयास के बाद भी पैसे की निकासी नहीं हो रही थी । तभी अचानक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और हमारी मदद करने के नाम पर मेंरे पुत्र के हाथ से एटीएम कार्ड ले लिया और थोड़ी देर बाद पीन कोड डालने के लिए कहा । जब मेरा पुत्र पीन कोड डाल रहा था तभी उक्त लोगों ने गुप्त तरीके से पीन कोड डालते हुए देख लिया और हमें एक दुसरा एटीएम देकर चला गया । जिसे लेकर हम वापस घर लोट आये । रात्री समय जब हमने उस कार्ड को गौर से देखा तो पता चला कि वह एटीएम कार्ड हमारा नहीं है । तत्पश्चात जब हमने अपने खाते की जांच करवाई तो पता चला कि खाते से 10 हजार 7 सो रुपए की निकासी कर ली गई है । महिला ने बताई कि हमारे खाते में कुल 10 हजार 7 सो रुपए ही थे जिसे जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर निकासी कर ली है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!