आस्था फाउंडेशन ने चलाया डायबिटीज जागरुकता अभियान
किसी का पैर फुला हुआ किसी को पेट संबंधी बिमारी कोई घुटनों के दर्द से पीड़ित तो कोई हार्ट के बिमारी से पीड़ित ऐसे अनगिनत बिमारियों को लेकर गांव वालों को अक्सर परेशान देखने को मिलता हे । बहुत ही कम लोगों को नसीब होता है इन सभी बिमारियों से पिडीत गरीब लोगों का सेवा करने का मौका । रविवार को आस्था फाऊंडेशन की टीम और ऊसके साथ जा रहे डाक्टर खुशनसीब है जिन्हें इस तरह का सेवा करने का मौका मिलता है । आज आस्था फाऊंडेशन की टीम बिहटा प्रखंड के भगवती पुर के बिसोरा गांव में वाक् फार लाइफ डाइबिटीज जागरूकता अभियान को लेकर पहुंची । आस्था फाऊंडेशन की टीम डाक्टरों के साथ जैसे ही उक्त गांव में पहुंची गांव वालों ने बिमारियों के बारे में बताना प्रारंभ कर दिया । ज्ञात हो कि पहले से ग्रामीण इन्तजार में थे क्योंकि गांव वालों को पहले ही डाइबिटीज जागरूकता अभियान को लेकर जानकारी दी गई थी । डा० यु० एस० प्रसाद ने अच्छी तरह से डाइबिटीज के बारे में ग्रामीणों को बताया , साथ ही उनके बीच कुछ दवाइयां और फल भी वितरण कर लोगों से अपील किया की आपके आस पास जो भी फल और सब्जियां उपलब्ध है उसका उपयोग करें । संस्था के कार्यक्रम प्रभारी संजीव कर्ण ने भी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप आस्था फाऊंडेशन को हमेशा याद रखें , ओर जब भी जरूरत हो यह टीम आपके लिए हमेशा तैयार मिलेंगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय प्रकाश जी का पुर्ण योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!