Breaking News

बिहार स्टेट कराटें चैंपियन सीप में जमुई के जाबीर ने जीता स्वर्ण पदक


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

पटना के राजीव नगर स्थित एन० आर० आई० में आयोजित बिहार स्टेट कराटें चैंपियन सीप में जमुई के जाबीर ने स्वर्ण पदक जीत कर जिला एवं पटना विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया हे । इस प्रतियोगिता में 10 से अधिक जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था । जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत सुदुर देहाती क्षेत्रों के तुम्बा पहाड़ गांव निवासी मो० इम्तियाज अंशारी का पुत्र मो० जाबीर अंशारी ने बताया कि ये मेरा सातवां स्वर्ण पदक हैं जिसमें बिते वर्ष 2015 , 16 , 17 , 18 , 19 , 21 एवं 2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर जाबीर का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो 17 फरवरी से 19 फरवरी को उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होना है । जाबीर अपने इस जीत का श्रय अपने कोच पंकज काम्बली को देते हैं । जो हर संभव सहयोग करते हैं । श्री काम्बली ने उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी अपना आशीर्वाद दिए । जाबीर 17 से 22 जनवरी को अंतर विश्विद्यालय खेलों के लिए भी पटना विश्वविद्यालय से चयनित हो चुके हैं , जो अटल बिहारी वाजपेयी‌ विश्विद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित होना है । जाबीर पिछले बार अन्तर विश्विद्यालय खेलों में पदक जीत कर पटना विश्वविद्यालय को गौरवांवित कर चुके हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!