गरीबों के लिए नि: शुल्क 50 बेड का रात्री विश्राम गृह, एसडीओ ने किया निरीक्षण
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
दिनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन योजना के तहत एवं जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह के निर्देश पर सदर अस्पताल जमुई में 50 बेड की रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है । जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह ने बताया कि भीषण ठंड और शीतलहरी को देखते हुए इस रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है । उन्होंने बताया कि इस रैन बसेरा में जमुई शहर में रहने वाले निराश्रितों को रहने , खाने एवं रात्री विश्राम करने की समुचित व्यवस्था नि: शुल्क किया गया है । इस रैन बसेरे में ठहरने वाले सभी गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं का निरिक्षण बिति रात
अनुमंडल पदाधिकारी श्री अभय तिवारी के द्वारा किया गया है । श्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्री विश्राम स्थल पर वैसे व्यक्ति के लिए ठहरने की नि: शुल्क व्यवस्था की गई है जिन्हें रात्री में आश्रय लेने का कोई सहारा नहीं है । उन्होंने बताया कि निराश्रितों को रात गुजारने के लिए कुल 50 बेड का नि: शुल्क व्यवस्था की गई है । जहां पर खाने पीने के अलावा बिस्तर , कंबल , सोफा , गद्दा सहित अलाव की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने फुटपाथ पर रह रहे निराश्रितों को इस रैन बसेरा में आने की अपील की तथा ऐसे व्यक्ति कहीं दिखाई पड़े तो उसे इस रैन बसेरों की जानकारी देने की अपील आम जनों से की ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!