पौधे लगाकर मनाया गया नववर्ष
नालंदा संवाददाता: गौरैया विहग फाउंडेशन,नालंदा द्वारा नववर्ष बहुत हीं सादगी के मनाया गया। नालंदा जिले के तेतरावां गांव में नववर्ष के सुअवसर पर देशीय पौधे का रोपण किया गया, जिनमें बरगद और पीपल का बालम पोखर और आंगनबाड़ी केंद्र के पास किया गया।
इस मौके पर फाउंडेशन के निदेशक राजीव रंजन पाण्डेय ने कहा कि नववर्ष नए संकल्प का वर्ष है। वर्तमान में जलवायु परिवर्तन,बढ़ता तापमान और प्रदूषण के कारण इंसान सहित अन्य जीव - जंतुओं का जीना दुभर हो गया है। इसके लिए सघन वृक्षारोपण आवश्यक है। इसी के मद्दे नज़र देशीय पौधे का रोपण किया गया।
इस रोपण कार्यक्रम में टीम के अन्य सदस्य रामभवन यादव,बड़े यादव,धीरज कुमार के अलावे अन्य शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!