नए साल का स्वागत लोगों ने किया हर्षोल्लास के साथ
दावथ( रोहतास )प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने नए साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया। रवि वार की रात से ही एक दूसरे को शुभकामना देने का दौर शुरू हो गया। उत्साह इस कदर रहा कि युवक व बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये। सबसे अधिक लुफ्त बच्चों ने उठाया। मां आशावरी मंदिर दावथ, योगिंनी शिव मंदिर ,ठाकुरबाड़ी पंच मंदिर प्रखण्ड के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेक नये साल में सफलता की कामना लोगो ने की।
हैप्पी न्यू ईयर 2023 का आरंभ कड़ाके की ठंड एवं आसमान में बादलों के लुका छिपी के साथ हुआ। सुबह से लेकर शाम तक भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए। रविवार की अहले सुबह लोग स्नान-ध्यान कर अपने-अपने स्तरों से नववर्ष मनाने को घरों से निकले पड़े। इस दौरान लोग सोशल मीडिया व व्हाटस ऐप के माध्यम से एक-दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देना शुरू कर दिये। यह सिलसिला पहली जनवरी की देर शाम तक चलता रहा। नववर्ष के पहले दिन लोगो ने खुशी-खुशी घरो मे कई तरह के व्यंजन बना घर आये अतिथियों का स्वागत किया। घर के सभी सदस्य बड़े लोगों को प्रणाम कर सुख समृद्धि का आर्शीवाद प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!