Breaking News

सहायक प्रध्यापक के पद पर चयनित कोआथ निवासी को मिला मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र


रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार 

दावथ (रोहतास) नगर पंचायत के कोआथ के   निवासी व्यवसाई पुत्र को नए साल में मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने से घर के साथ साथ आस पास में खुशी का माहौल है।नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अमित कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता अम्बिका प्रसाद केसरी और अपने शिक्षकों को दिया, साथ ही उन्होंने बताया की उनका चयन औरंगाबाद में सहायक प्रध्यापक के पद पर इलेकट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन के पद पर बीपीएससी से हुआ है। उन्होंने बताया की पटना के एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया गया, साथ की तैयारी कर रहे छात्रों से अपील किया की मेहनत सही दिशा में किया जाय और तैयारी के साथ साथ धौर्य रखने की जरूरत है  तो सफलता जरूर मिलेगी। वहीं खुशी जाहिर करने वालों में अमित की इस सफलता पर रिची गुप्ता, रवि केशरी, विपिन कुमार, कुंदन कुमार ने बधाई दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!