युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास ) नोखा थाना क्षेत्र के डांगरा टोला पर एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में आवेदन दिया है। नोखा थाने में आवेदन देते हुए मृतक रामअवतार चौधरी (28 वर्ष) की पत्नी किरण कुमारी ने कहा है कि मेरे पति रामअवतार चौधरी ने मनीपुर गांव निवासी मुन्ना पांडे से पैसे को लेकर उनको धमकी दी थी। उसके बाद घर पर आ कर के मेरे पति रामअवतार चौधरी ने मुझसे कहा कि मैंने दवा खा लिया है ।इसके बाद इलाज के लिए सासाराम भर्ती कराया गया। जहां से कि बेहतर इलाज के लिए कि सासाराम रेफर कर दिया गया। जहा पर जमुहार में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक डगरा टोला के बलीराम चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र रामअवतार चौधरी बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
मृतक की पत्नी किरण कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। केकरा सहारे जियम एव बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता बढ़ गई है। मृतक रामअवतार चौधरी के 2 पुत्र एक पुत्री है। जिनमें की चंदन 11 वर्ष, काजल कुमार( 9 वर्ष) वही मृतक के पिता बलराम चौधरी और माता फुलेश्वरी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!