Breaking News

किसान गोष्ठी में प्राकृतिक व जैविक विधि से तैयार खाद से खेती पर जोर


रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार 

दावथ (रोहतास) प्रखंड परिसर के ई किसान भवन में,कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण,आत्मा के तत्वाधान में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसमें प्राकृतिक व जैविक खेती के सम्बंध में बीटीए आशुतोष कुमार ने बिस्तृत जानकारी दिया। बीटीए ने किसानों को अपने घर में जैविक खाद तैयार करने का तरिका बताया। 

जैविक खाद बनाने की विधि--

जीवामृत लिक्विड खाद-- गौमूत्र दो लीटर,ताजा गोबर दो किलो,एक सौ ग्राम गुड़,एक सौ ग्राम बेसन,50 ग्राम जिवाश्म वाली मिट्टी(जो पिपल या बरगद के निचे का मिट्टी़)सभी सामग्री को प्लास्टिक या मिट्टी के बर्तन में मिलाकर एक सप्ताह तक उसको एक बार किसी लकड़ी गोलाकार मिलाना है। सात दिनो बाद उसमें पानी मिलाकर छान लें।इसके बाद एक एकड़ फसल में छिड़काव करें,युरिया की जरुरत नहीं होगा। 

घन जिवामृत खाद की विधि--

इसी तरह गोमूत्र छोड़ कर सभी सामग्री मिलाकर उसी प्रक्रिया का पालन कर तैयार कर,उस मिश्रण को सूखा लेना है।यह ठोस खाद तैयार हो सकता है, जिसे एक माह तक रखा जा सकता है,और खेत में छिड़काव किया जा सकेगा।अन्य विभागीय अधिकारियों ने कृषक समुह बनाने और उससे लाभ लेने की जानकारी दी।गोष्ठी में बीज उपचार,उर्वरक,कीट,रोग प्रबंधन, बागवानी का रख रखाव,सब्जी,फुल,पशुपालन आदि की जानकारी दी.कार्यक्रम का उद्घाटन ईटवां मुखिया धनजी शर्मा,बीडीसी राजेश यादव,आत्मा अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह,विनोद सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।गोष्ठी में श्याम बहादुर,सुनिल कुमार,संजय कुमार,कृषि विभाग संदीप कुमार,ओम प्रकाश,जय प्रकाश,अरविंद सिंह,प्रदीप कुमार,सुजित कुमार,एजाजुल हक व किसान आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!