लोक जनशक्ति पार्टी की हुई बैठक
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) रविशंकर सिंह जी के कम्प्लेक्स आई डी बी आई बैंक के पास पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई
जिसका अध्यक्ष्ता पूर्व प्रधान महासचिव जनेश्वर पासवान संचालन करता रामजी पासवान ने किया बैठक के मुख्य रूप से जिला संगठन के मजबूती पर विचार किया गया !
बैठक में 2024 के लोकसभा की तैयारी के सम्बंध में कार्यकर्ताओं को पूरे जिला में आहवान किया गया प्रखंड में पंचायत स्तर तथा बूथ कमिटी को कम से कम पच्चीस कार्यकता का जोड़ कर बूथ कमिटी बनाने पर बल दिया गया जिसमें पार्टी के मुख्य रूप से प्रदेश नेताओं की उपस्थिति रविशंकर सिंह प्रदेश महासचिव चुनचुन पासवान प्रदेश महासचिव , विजय पासवान प अकोढ़ीगोला बिरशेवसर पासवान संझौली के हरेंद्र पासवान बादशाह पासवान ,भरत पासवान कन्हैया ,उमा पासवान मोती पासवान बीरा पासवान सासाराम ,वकील पासवान मोती पासवान बिहारी पासवान ,मुकुल पासवान योगेंद्र पासवान सहित कई लोग मौजूद थे!
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!