अगलगी में दस बीधे की धान की बोझा जलकर राख
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा प्रखंड के श्री खिंडा गांव में अगलगी में 10 बीधे की खलिहान में रखी गई धान के बोझे एवं पुआल जलकर राख हो गईं! मौके पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशामक दल को दी जिसके बाद अग्निशामक दल द्वारा श्री खिंडा गांव पहुंच करके ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया की इसमें श्रीखिंडा गांव के अमित कुमार के पांच बीधा, सुरेश राम पांचवी बीधा शिव कुमार, असगर अंसारी, अशोक कुमार की फसल जल कर राख हो गई!
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!