Breaking News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान रैली आयोजित


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
 

नोखा ( रोहतास) अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नोखा प्रखंड मुख्यालय पर रैली निकाला गया इसमें नोखा प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा बालिका के जन्म पर खुशी उत्सव मनाने बेटियों पर गर्व करने सहित बेटियों के प्रति पराया धन की मानसिकता का विरोध करने के अलावे 9 सूत्री प्रतिज्ञा पत्र के वचन को समाज में व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार करने को लेकर जागरूकता रैली आयोजित की गयी। वर्तमान परिवेश के आलोक में बेटियों सहित महिलाओं को सुरक्षित और हिंसामुक्त माहौल देने के लिए बच्चियों का विद्यालयों में नामांकन करा शैक्षणिक सफरनामे को बरकरार रखने बाल विवाह और दहेज प्रथा का विरोध करने संबधी स्लोगन की तख्तियों से लैश सेविकाओं ने नारा लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से शुरू किया गया जो कि नोखा बस स्टैंड होते काली मंदिर के पास आकर के समाप्त किया गया ।इन नारों में बालिका शिक्षा पर जोर दिया गया। नारों में कहा गया कि बेटा बेटी एक समान। बेटे के जैसे बेटी को अधिकार दो सहित कई नारों के साथ यह जागरूकता रैली निकाली गई ।इस मौके पर सेविका शांति देवी ,उर्मिला देवी, उर्मिला देवी, किरण कुमारी, गुड़िया कुमारी, पुष्पा कुमारी ,मंजू कुमारी, शारदा कुमारी, रुकमण कुमारी, शांति कुमारी ,धर्मशिला कुमारी, शांति कुमारी, शोभा कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी, कंचन कुमारी, रीना कुमारी, कांति देवी, शारदा देवी, ममता कुमारी सहित प्रखंड के सभी सेविका सहायिका उपस्थित रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!