Breaking News

दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास ) नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिता शुरू किया गया ।दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन वीडियो देवेंद्र कुमार पासवान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सचानंद साह, जमील अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर का दौड़ शॉट पुट प्रतियोगिता कराई गई। जिनमें प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। बालक व बालिका वर्ग में अण्डर 14, 17 , 19 वर्ष के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

खेल कूद में 100 मीटर दौड़ अंडर 14 में मनिपुर के राजू कुमार, विकास कुमार ,मिथिलेश कुमार, बालिका वर्ग में मेयारी बाजार प्रियांशु कुमारी, मनिपुर प्रिया कुमारी ,200 मीटर नोखा के अंकुश कुमार, विवेक कुमार ,जबरा ऋतुराज , ज्योति कुमारी, कल्पना कुमारी ,नोखा सिमरन कुमारी, 400 मीटर दौड़ में नोखा के रंजन कुमार, मोहम्मद मनीष, विवेक कुमार , काजल कुमारी ,सर्वोदय मध्य विद्यालय अंजनी कुमारी, स्मारक उच्च विद्यालय पूजा कुमारी , अंदर 17 में 100 मीटर मध्य विद्यालय नीरज कुमार, मध्य विद्यालय धीरज कुमार , प्रदीप कुमार, मध्य विद्यालय तराढ़ कब पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, सर्वोदय विद्यालय के सिमरन कुमारी, प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे। मौके पर खेल कूद को नन्द जी राय , महेश कुमार, अरुण कुमार , ददन सिंह, शिव कुमार चौधरी, आशुतोष मिश्र, तनवीर आलम, तेजमल अंसारी, अवध बिहारी राय, कृष्ण दुबे ,विकास कुमार, मुन्ना कुमार, मुन्नी कुमारी, शोभा कुमारी, नंदजी राय उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!