Breaking News

जातीय गणना में प्रथम चक्र कार्य पूरा प्रगडको ने अपनी रिपोर्ट सौंपी


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
 

नोखा( रोहतास) प्रखंड एवं नगर परिषद में प्रथम चरण की जातीय गणना को लेकर के कार्य पूरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी गई ।नगर परिषद में कार्यालय में जाकर के नगर परिषद कार्यालय में नगर क्षेत्र के प्रगडको ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। प्रखण्ड मुख्यालय पर बीआरसी भवन पर क अपने-अपने रिपोर्ट को सौंपा गया मनोरमा कुमारी मंजू कुमारी कुमारी शशिबाला अनिता कुमारी अमोद कुमार श्रीवास्तव कुमारी किरण ।जिनमें कि नोखा प्रखंड मुख्यालय पर काफी भीड़ दिखाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!