खेल महोत्सव में विजेता छात्रों को किया गया पुरस्कृत
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास ) नगर परिषद में स्थित राजकली सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रांगण में खेल महोत्सव में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के सभापति राधेश्याम सिह और उपसभापति धनजी को भी सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य पार्षद राधेश्याम सिंह ने बच्चों से कहा कि आप लोग मेहनत करके आगे बढ़े। वहीं उप मुख्य पार्षद धनजी सिंह ने छात्रों से कहा कि कबड्डी, दौड़ ,प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है ।जो कि आप लोग कड़ी मेहनत के बाद स्थान पाए हैं। कड़ी मेहनत करते हुए आप राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम रोशन करें मैं आप लोगों के साथ हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उमेश कुमार सिंह ने किया। संचालन श्यामलाल सिह ने की । मौके पर वार्ड सदस्य सुनीता गुप्ता ,रेनू देवी, प्रमोद कुमार शर्मा, मंजू देवी ,ललिता देवी, उमा शर्मा , सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश चौधरी, अशोक चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, नंद कुमार ओझा, मुखिया जी, राम कृत प्रसाद चौधरी, माखन सिह, जवाहर प्रसाद चौरसिया, उमाशंकर प्रसाद लाल मोहर चौधरी, कमलेश कपूर ,पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद, सूरज देव चौरसिया और ब्रदर राजकुमार, प्रदीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!