ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के तत्वाधान में शिक्षक समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा(रोहतास)नगर परिषद नोखा के रवि कम्प्लेक्स के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला गया ।संस्था के डीन अमिताभ सहाय ने उपस्थित शिक्षकों गण्यमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और रोजगार का सृजन कम हो रहे हैं। महंगी शिक्षा व्यवस्था के कारण बीच में प्रतिभावना छात्र शिक्षा छोड़ दे रहे हैं। यह ग्रामीण के छात्रों में देखने को मिल रहा है। चुकी भारत गांवों में बसता है। इसलिए ग्रामीण छात्रों के विकास के बिना देश विकसित नहीं हो पाएगा। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों को देखते हुए ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने स्कॉलरशिप सहित कई योजनाएं चलाकर के छात्रों को प्रोत्साहित कर रही है। प्रतिभावना छात्रों को जो गरीब परिवार से आते हैं उनके लिए रोजगार सृजन उपलब्ध करा रही है। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें रोजगार उपलब्ध करा दी जाती है ।जिस तरीके से बिहार सरकार कौशल विकास केंद्र के माध्यम से छात्रों को स्कॉलरशिप देती है उसी तरीके से हम लोग भी स्कॉलरशिप देते हैं। इसके अलावा कई बातों की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार चौधरी ने किया और संचालन शिक्षक अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा के में योगदान देने वाले वैसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो कि प्रखंड में छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें एक नई दिशा दी और उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष बृज बिहारी प्रसाद गुप्ता, विजय सेठ, अशोक चौधरी ,विजय चौधरी, जवाहर प्रसाद चौरसिया ने भी संबोधित किया। जहां पर उपस्थित लोगों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के विकास पर भी प्रकाश डाला गया ।मौके पर सुधीर चौधरी, विपिन कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नवीन दुबे, संतोष कुमार राय, संजीव कुमार राय, वार्ड पार्षद सदस्य सुनीता गुप्ता, विजेंदर राय,मधु पांडे ,दीपक मोहन, सुनील कुमार, धर्मेंद्र इत्यादि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!