Breaking News

दावथ नवपदस्थापित थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया योगदान


रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ (रोहतास) 

दावथ थाने में रविवार को नवपदस्थापित थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने योगदान किया।आपको बताते चलें कि रोहतास एसपी द्वारा निवर्तमान थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार को मुख्यालय क्लोज करने के बाद दावथ में नए थानाध्यक्ष के रूप में संजीव कुमार का पदस्थापना किया गया था।जिसके बाद,रविवार दोपहर बाद दावथ थाना मुख्यालय पहुंचकर संजीव कुमार ने अपना योगदान किया।उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से बताया कि थाना क्षेत्र में अमन और शांति मेरी पहली प्राथमिकता होगी,शराब और बालू कारोबारियों को किसी तरह से बक्सा नहीं जाएगा,साथ ही लंबित कांडों का जल्द ही निष्पादन समय से किया जाएगा।मौके पर थाने के एसआई तिल्ला उरांव,एएसआई सुनिल कुमार, नवीन कुमार सिंह,जेपी यादव, बृज किशोर पांडेय, सुनिल श्रीवास्तव, सहित सभी चौकीदार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!