Breaking News

74 वें गणतंत्र दिवस पर डीएवी स्कूल में मची राष्ट्रभक्ति की धूम


रोहतास बिक्रमगंज ।
स्थानीय शहर के आरा रोड स्थित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल तेन्दुनी चौक बिक्रमगंज में 74 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया । विद्यालय की प्राचार्या कुमारी प्रिया ने ध्वजारोहण के पश्चात अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है , बच्चे भारत के भविष्य हैं । ये अलग-अलग क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं । इन्हें बस अनुशासन, दृढसंकल्प,कठिन परिश्रम और सहयोग की बांहे पकड़ कर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते जाना है । तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही मंच संचालक विनोद तिवारी एवं विद्यालय की स्वर-कोकिला नीलम कुमारी ने दर्शकों के दिलों में उत्साह भर दिया । बड़ा मनमोहक दृश्य था जब छोटे-छोटे बच्चे रिंग ड्रिल कर रहे थे । अदिति और उसकी टीम द्वारा ऐ वतन मेरे वतन गाना जैसे ही प्रारंभ हुआ ,भारत माता की जय और वन्दे मातरम से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया था । सत्यम और उसकी टीम द्वारा प्रस्तुत अपनी भारत भूमि में मिल जाने की तमन्ना से ओत-प्रोत गाना तेरी मिट्टी में मिल जावां प्रारंभ होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा । देश मेरे देश,माई तेरी चुनरिया, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और शहीदों को समर्पित राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत मैं भारत का जवान हूं देशभक्ति गानों से बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर दिया । एरोबिक डांस सिमरन के द्वारा तथा अंश और उसकी टीम द्वारा मैं भारत का जवान हूं कविता पर भुजाओं को फड़काने वाला डांस प्रस्तुत किया , शोले-शोले डांस को देखकर सभी हतप्रभ थे । हिंदी और अंग्रेजी भाषण क्रमशः अंकुश और सुरुचि ने दिया । मंच संचालक की मधुर एवं कर्णप्रिय आवाज को सुनकर सभी ने हृदय से सराहना की । इस पूरी व्यवस्था में विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार ,शेखर सुमन, दीपक कुमार, अरुण कुमार, नित्यानंद मिश्रा , मीनाक्षी मिश्रा, लव कुमार, खुशबू कुमारी, सविता कुमारी, विजेता कुमारी, सुमन,पुजा,श्वेता, सिमा,अनंत नारायण, मारुति नंदन, आलोक एवं सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में मिन्टू, निरंजन, रोहित, विनय,रामपुकार, अजय, रामनाथ, मिना,रिना का पूर्ण सहभागिता रही । अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक शिलेश कुमार सिंह ने किया । उन्होंने आए हुए अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शैक्षिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहयोग एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!