Breaking News

आन-बान और शान से लहराया तिरंगा, गांवों से शहर तक उत्साह व उमंग


अनुमंडल पदाधिकारी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज ,मार्च पास्ट की ली सलामी

बिक्रमगंज/रोहतास । 74 वां गणतंत्र दिवस अनुमंडल भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । अनुमंडल मुख्यालय सहित गांव, कस्बों व ढाणियों में आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय तिरंगा लहराया गया । अनुमंडल का मुख्य समारोह स्थानीय शहर के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय स्टेडियम में हुआ । यहां आयोजित मुख्य समारोह में बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल एवं एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया । उसके उपरांत एसडीएम श्री पाल ने ध्वजारोहण किया । उसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ । इस दौरान उन्होंने अनुमंडल सहित प्रदेशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का पर्व हमारे लिए विशेष महत्व रखता है । आजादी की लड़ाई में शहादत देने, यातनाएं सहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने का आह्वान किया । मौके पर स्थानीय पुलिस बल, एनसीसी के जवान सहित स्कूली छात्र- छात्राओं आदि ने मार्च पास्ट किया । उसके उपरांत अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल , ईख क्रय विक्रय संघ समिति कार्यालय बिक्रमगंज में केन यूनियन अध्यक्ष , व्यापार मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह , बार एसोसिएशन/अधिवक्ता संघ कार्यालय , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर एसडीपीओ शशि भूषण सिंह , अंजबीत सिंह महाविद्यालय में प्रशासक दिलीप कुमार , इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में प्राचार्य सतेंद्र नारायण सिन्हा , अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश , आरक्षी निरीक्षक कार्यालय पर पुलिस इंस्पेक्टर देवराज राय , बिक्रमगंज थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार , नगर परिषद में सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद , बिक्रमगंज धारुपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली , सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा , मनरेगा कार्यालय में पीओ गिरेंद्र कुमार सिंह, बिक्रमगंज उपकारा करियवा बाल पर जेल सुपरिटेंडेंट किरण निधि , बीआरसी बिक्रमगंज में बीईओ सचिदानंद साह , इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह , निबंधन कार्यालय , कल्याण छात्रावास , पशु अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीता कुमारी , डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा , डीएवी सेमरा में प्राचार्य पीसी त्रिपाठी , डीएवी तेंदुनी चौक बिक्रमगंज आरा रोड में प्राचार्या कुमारी प्रिया , एसबीडी पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ अरुण कुमार ,संत एसएन ग्लोबल स्कूल में निदेशक प्रकाश आनंद , प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल आरा रोड में निदेशक अभिजीत आनंद , के.एस.पी.एस में प्राचार्य राकेश कुमार सिंह , प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया में प्रधानाध्यापक यूसुफ अफरीदी , वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह , वीर कुंवर राज बहादुर सिंह महाविद्यालय धारुपुर में प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ,मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल बिक्रमगंज में प्राचार्या जेबा खान , गुडविल एकेडमी में कौशल पांडेय , डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में निदेशक चंदेश्वर भारती अजेय , विश्वम्भर मध्य विद्यालय धारुपुर में प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार दुबे , आयांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आरा रोड मठिया बिक्रमगंज में निदेशक आशुतोष रंजन , जमोरी पंचायत भवन पर सरपंच लालबाबु पासवान ,जमोरी पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह ने पैक्स गोदाम बसगीतिया तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय काराकाट में प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार सिंह , राजकीयकृत मध्य विद्यालय इटवां में प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता सिंह , आवासीय कस्तूरबा विद्यालय जयश्री काराकाट में वार्डेन गुड़िया पांडेय , काराकाट पंचायत सरकार भवन पर काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह , पीपीएस स्कूल काराकाट में प्राचार्य अखिलेश तिवारी , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट में निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी , जयश्री में मुखिया ज्योति देवी , उच्च माध्यमिक विद्यालय मानिक परासी में प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार त्रिपाठी , शिशु शिक्षा मंदिर सखवां में प्राचार्य अमित शेखर , एपीएस स्कूल बुढ़वल में निदेशक अविनाश कुमार , उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़वल में प्राचार्य जितेंद्र पांडेय , प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख बैजंती देवी ,सीडीपीओ कार्यालय पर सीडीपीओ कलावती कुमारी , मनरेगा कार्यालय में पीओ राजेश कुमार , काराकाट थाना परिसर में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार , सीएचसी गोराड़ी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ,रामरूप उच्च माध्यमिक विद्यालय गोराड़ी में प्रधानाध्यापक विकास मौर्या , पशु चिकित्सा कार्यालय गोराड़ी पर डॉ तृप्ति कुमारी , कृषि कार्यालय पर कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा , प्रखंड संसाधन केंद्र गोराड़ी पर बीईओ सच्चिदानंद साह , प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय काराकाट प्रभारी एचएम रंजीत सिंह , काराकाट नगर पंचायत गोराड़ी भवन पर मुख्य पार्षद राधिका कुमारी , महादलित बस्ती मोथा में बीडीओ सिद्धार्थ की उपस्थिति में दरोगा राम , महादलित बस्ती गोराड़ी में अंचल निरीक्षक चंदेश्वर सिंह की उपस्थिति में लालपरी, महादलित बस्ती देवमार्कण्डेय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल सिंह की उपस्थिति में रामबचन भुईया , किरही में मुखिया धर्मेंद्र साह , अमौना में मुखिया सुनैना देवी , धनहरा में मुखिया कमला देवी , लेवा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 165 पर सेविका निभा कुमारी , आरपी सेंट्रल स्कूल अमौना में प्राचार्य उमाकांत पांडेय , कछवां थाना में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह , देव पंचायत में मुखिया सुचित्रा सिंह , उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय देवमार्कण्डेय में प्रधानाध्यापक रामेश्वर राम , सिकरिया पंचायत में मुखिया किरण देवी , सोनवर्षा पंचायत मुखिया राजीव रंजन सिंह , मुंजी मुखिया अजय प्रताप सिंह , मुंजी सरपंच जनार्दन सिंह , नासरीगंज थाना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार , थानाध्यक्ष सुभाष कुमार , राजपुर थाना में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ,संझौली थाना में थानाध्यक्ष शम्भू कुमार , सूर्यपुरा थाना में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार , दिनारा थाना में थानाध्यक्ष रौशन कुमार , भानस ओपी में ओपीध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव , नटवार थाना में थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी सहित सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया । मौके पर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के सरकारी व गैरसरकारी संस्थान के अधिकारी , जनप्रतिनिधिगण , स्कूली बच्चे उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!