प्रखंडस्तरीय दक्ष वार्षिक खेल मे ऑल ओवर चैंपियन जगनारायण इंटर स्तरीय विद्यालय कोआथ बना
रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ (रोहतास )
स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय दावथ के क्रीड़ा मैदान में प्रखंडस्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के शेष खेल का आयोजन किया गया l दक्ष खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 ,17 एवं अंडर 19 के बालक बालिका शामिल हुए। दक्ष खेल में एथलेटिक्स,फुटबॉल, बॉलीबॉल, कबड्डी,खो खो, बैडमिंटन, कुश्ती, ताइक्वांडो,बुशू, हैंडबॉल, रग्बी,शतरंज,भारोत्तोलन,हॉकी,बास्केटबॉल,बॉक्सिंग शामिल हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ऑल ओवर चैंपियन में जगनारायण इंटर स्तरीय विद्यालय कोआथ रहा है। जबकि दूसरा स्थान जग दयाल उच्च विद्यालय रहा। तीसरा स्थान राम प्यार सिंह उच्च विद्यालय कवई ने प्राप्त किया गया वही प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह ने सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की lमौके पर बीआरसी लेखापाल रवि रंजन, प्रदीप गिरी अनिल कुमार राय ,सुदामा कुमार सिंह , संतोष रंजन, लालजी पासवान मनोज कुमार उपेंद्र कुमार , कौशलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार अभिषेक कुमार भीम पांडेय,सभी शारीरिक शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!