भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने किया नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों और सभापति को सम्मानित
डीएलएन 24 संवाददाता: बैरगनिया, सीतामढ़ी।। बैरगनिया नगर के बाजार में भाजपा अध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में अतिपीछरा मोर्चा के अध्यक्ष दीपक चौटाला के मकान में भारतीय जनता पार्टी का बैठक किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह , चंदेश्वर पूर्वे एवं स्थानीय भाजपा रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद उपस्थित हुऐ,वही नगर परिषद् के सभापति प्रतिनीधी ब्रजमोहन कुमार, उपसभापति धीरज पटेल एवं सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद पहूचे सभी को स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद ने फुल का माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
साथ ही भाजपा में कुछ लोगों को नय पद से सम्मानित किया गया जिसमें नगर के डाक्टर खुर्शीद आलम अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बनाए गए,दिपक कुमार को अतिपीछरा के अध्यक्ष,महीला मोर्चा के निलम गुप्ता एवं ई गौरव श्रीवास्तव को भाजयुमो नगर अध्यक्ष पद से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!