नेपाल में हुए विमान दुर्घटना मृतक संजय जसवाल को कैंडल मार्च निकाल कर दिया गया श्रद्धांजलि
सीतामढ़ी, बैरगनिया : नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में नगर के अशोगी वार्ड-6 निवासी संजय जायसवाल की हुई निधन पर मर्माहत गाँव के सैकड़ो लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर पटेल चौक पर पहुँचे पर तस्वीर के सामने सभी कैंडिल को रखा।गाँव के दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रभु चौधरी,श्याम जायसवाल,गणेश चौधरी,रमेश चौधरी,ब्रजमोहन कुमार,संतोष पासवान,शशि जायसवाल,प्रिंस कुमार,मिन्हाजूल अंसारी,सुदीश जायसवाल,संजय प्रसाद,दसई महतो, राजन जयसवाल,विकास जायसवाल,सन्नी कुमार,अमित कुमार मिठू,राजेश कुमार,दीपक चौटाला, रमेश कुमार,रोहित पाठक,अजीत रॉक,जगतनारायण प्रसाद,अनिल कुमार, के साथ और सैकड़ों लोगो के साथ निकाली गई कैंडिल मार्च जुलूस अशोगी के कचहरी चौक, कबीरहा मठ चौक, नप कार्यालय रोड, बाबलालदास मठ रोड, मेन रोड होते हुए पटेल चौक पहुँचकर सभी स्तब्ध हो गए और संजय के तस्वीर रखकर कैंडिल को रखा। कैंडिल जुलूस में शामिल लोगों की आँखे छलक गयी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!