Breaking News

लूट की योजना बना रहे लोडेड कट्टा के साथ तीन युवकों गिरफ्तार



वैशाली: 
बिदुपुर डीआईयु एव बिदुपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर चकौशन बाजार के समीप से बड़े लूट की योजना  बना रहे  लोडेड कट्टा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है हलाकि  पुलिस की भनक लगते ही उनके अन्य साथी फरार हो गये यह छापेमारी डीआईयु के निर्देश पर की गयी डीआईयू टीम के सदर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार एव एसआई विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में थानाध्यक्ष फेराज हुसैन साथ मे एसआई धर्मजीत कुमार महतो एएसआई रामाशंकर साह एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार चकौशन बाजार के समीप किसी बड़े लूट की योजना बना रहे अपराधियों की भनक डीआईयु को लगी अपराधियो के टोह में फ़ौरन टीम बिदुपुर पहुची और बिदुपुर पुलिस के साथ की गयी छापेमारी में तीनो अपराधी गिरफ्तार हो गये पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार छोटू कुमार उर्फ़ नवीन कुमार उर्फ़ जासर थाने के फूलपुरा गांव का रहने वाला है जबकि  राजेश कुमार उर्फ़ टिमल उर्फ़ डिम्पल  राजा पाकर थाने के शेखपुरा निवासी ललन महतो उर्फ़ ललन मिस्त्री का पुत्र है वही एक अन्य नवीन कुमार देसरी थाने के रामपुर किचनी गांव के रामेश्वर राय का पुत्र है तीनो अपराधी किसी बड़े लूट की योजना बना रहे थे कि पुलिस ने मौके से धर दबोचा तीनो के पास से एक एक लोडेड कट्टा मोबाइल फोन व बाइक बरामद होने की सूचना है तीनो चकौशन बाजार में गल्ला के थोक व्यापारी के लूट कांड मे शामिल थे जिस घटना में शामिल होने की बात इनलोगो ने स्वीकारा है  पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास एवं सहयोगियों के बारे मे जानकारी जुटाने मे लगी है थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो का इतिहास खंगाला जा रहा है अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!