थम नहीं रहा हत्या, लालगंज में एक महिला की निर्मम तरीके से हुई हत्या
वैशाली: लालगंज नया साल 2023 जनवरी की पहली तारीख,लालगंज और वैशाली जिला ही नहीं बल्कि पूरा देश नव वर्ष का जश्न मना रहा था इसी बीच लालगंज में एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में स्वर्गीय मथुरा शर्मा की बुजुर्ग पत्नी सीता देवी के गर्दन में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। और इस तरह जश्न के माहौल मातम पसर गया। देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई और मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए।
सीता देवी का बेटा नेपाल में रह कर काम करते हैं, घर पर वह अकेली थी। एक जनवरी को काफी देर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोग छत के सहारे घर में घुसा तो चौकी पर सीता देवी मृतावस्था में पड़ी थी। सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद बबिता कुमारी, सभापति कंचन साह, दिग्विजय चौरसिया, Dr अर्जुन शर्मा समेत कई लोग पहुंच गए। वार्ड पार्षद और सभापति की माने तो सीता देवी की हत्या चुनावी रंजिश की गई है। हालाकि पुलिस अनुसंधान में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!