महनार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन, ऑनलाइन माध्यम से किया
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - सोमवार को महनार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन उच्च न्यायालय पटना के माननीय मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने ऑनलाइन माध्यम से किया।इस दौरान महनार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में जिला जज सत्येंद्र पांडेय,अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम दीपक कुमार सिंह,जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष आदि भी उपस्थित रहे।
साथ ही इस दौरान उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश सह जेएडी प्रथम एहसानुद्दीन अमानुल्लाह,पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह वैशाली के निरीक्षण न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह,पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह जेएडी द्वितीय चक्रधारी चरण सिंह भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुय।व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को लेकर न्यायालय परिसर को खूब सजाया गया था।उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने ऑनलाइन न्यायालय का उद्घाटन किया एवं अवस्थित लोगों को सम्बोधित किया।मुख्य न्यायाधीश ने अपने संबोधन में महनार में व्यवहार न्यायालय की स्थापना पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुय कहा की महनार व्यवहार न्यायालय के लिए एक सब जज एवं मुंसिफ को पदस्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को न्याय पाने में सरलता होगी।उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने कहा कि न्याय आपके द्वार पर पहुंच रहा है।इससे लोगों की परेशानियां कम होंगी।उन्होंने कहा कि महनार में कोर्ट खुलने से यहां के वकीलों को भी सुविधा होगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज जज सत्येंद्र पांडे ने कहा कि न्याय को सहज सुलभ एवं मंडल से अनुमंडल तक जनसापेक्ष एवं जनसामान्य तक पहुंचाने की ओर अग्रसर हैं।कहा कि महानारी आम्रपाली को समर्पित आधुनिक महनार की धरोहर से हम सबका जुड़ाव पूर्वजन्मों के संस्कार का अभीसंचित फल है।
उन्होंने कहा कि महनार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में उद्घाटन के साथ ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।कहा कि नवसृजित महनार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय न्याय के उच्चतम मानदंडों को अक्षुण रखते हुए अपने अधिकारिता क्षेत्र के जनसामान्य को त्वरित और सुलभ न्याय देने की दिशा में अभिनव प्रतिमान स्थापित करेगा।अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम दीपक कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस मौके पर महनार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित किये गए सुनील कुमार त्रिपाठी सब जज एवं मुंशीफ जुनैद आलम की उपस्थिति रही।
साथ ही उस दौराम महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार,महनार अनुमंडल विधज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय झा,सचिव दिनेश राय,प्रखंड विकास पदाधिकारी वसन्त कुमार सिंह,अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह,न्यायिक पदाधिकारी ज्योति कुमारी,ज्योति प्रकाश, ब्रजेश कुमार,देवेश कुमार,हाजीपुर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शिवकांत झा,सचिव मुनचुन राकेश,अधिवक्ता अनिल सिंह,गौरीशंकर सिंह,नरेंद्र कुमार सिंह,अखिलेश प्रसाद सिंह,देवकुमार मिश्रा,कमल कुमार,विश्व विजय मोहन,मनोज कुमार सिंह,मुमताज आलम आदि के साथ अधिवक्ता एवं न्यायिक सेवा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!