जाति आधारित गणना काल की समीक्षा के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में चल रहे जाति आधारित गणना काल की समीक्षा की समीक्षात्मक बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकजमाल प्रखंड के पीछे आयोजित की गई।प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज अधिकारी डॉ० मो० इस्माइल अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहायक चार्ज अधिकारी अंचलाधिकारी रमेश कुमार भी उपस्थित रहे।इस बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों से क्षेत्र में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई और उनका निदान किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर जाति आधारित गणना कार्य की समाप्ति की जाए।इस बैठक में उपस्थित प्रशिक्षक नंदन कुमार चंदन,संजीत कुमार,बैधनाथ प्रसाद सिंह,मो० गयासुद्दीन अली अहमद एवं रंजीत कुमार ने पर्यवेक्षक ओं की समस्याओं का समाधान बताया सभी पर्यवेक्षकों के अंदर काम करने वाले प्रगणकों को जो भी परेशानियां क्षेत्र में काम करने के दौरान आ रही हैं उनका निदान प्रशिक्षकों ने बताया।इस बैठक में पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र नाथ सिंह,सतीश कुमार,जितेंद्र कुमार,संदीप प्रकाश,शिवकुमार,कुमार प्रमोद,सुनीता जयसवाल,संतोष कुमार सिंह,मोहम्मद निजाम आदि सहित अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!