अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना से बरामद देशी एवं विदेशी शराब को सहदेई बुजुर्ग ओपी परिसर में किया गया नष्ट
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - महनार अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र से बरामद देशी एवं विदेशी शराब को सहदेई बुजुर्ग ओपी परिसर में नष्ट किया गया।मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग के अंचलाधिकारी रमेश कुमार के देख-रेख में सहदेई बुजुर्ग एवं चांदपुरा ओपी के साथ देसरी थाना क्षेत्र में जप्त देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया।बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग ओपी का 69 लीटर देशी एवं 215.67 लीटर विदेशी,चांदपुरा ओपी का 25 लीटर देशी एवं 43 लीटर विदेशी के साथ देसरी थाना के 50 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया।शराब को जेसीबी की मदद से गढ्ढा खोदकर उसमें बोतल को तोड़कर रखा गया।इस दौरान मौके पर सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी,देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार,चांदपुरा के पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं सहदेई ओपी के पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!