Breaking News

छापेमारी में दो नामजद आरोपीयों गिरफ्तार, भेजा गया जेल


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में दो नामजद आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में रविवार के दिन एक पुलिस बल गठित कर सराय थाना के मीरपुर पताढ़ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। बताते चलें कि इस दौरान घंटो क्षेत्र में प्रशासनिक छापेमारी से हड़कंप मची रही। वहीं दूसरी तरफ इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने दो नामजद आरोपियों को धर दबोचा। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी महुआ थाना प्रभारी ने देते हुए बताया कि महुआ थाना कांड संख्या 301 / 18 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सरकारी काम में बाधा , हत्या , लूट का प्रयास , गाली गलौज , धमकी तथा रोड जाम करने के मामले में मीरपुर पताढ़ से दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक गिरफ्त में आए दोनों नामजद आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!