Breaking News

पुण्यतिथि पर याद आए पूर्व प्राचार्य सह पत्रकार


वैशाली:
महुआ के जाने-माने एक हिंदी दैनिक आज के पत्रकार सह प्राचार्य स्वर्गीय गुरुदयाल शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यहां कुशहर में शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां पत्रकार, समाजसेवी आदि उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकार नवनीत कुमार ने कहा कि गुरुदयाल शास्त्री कुशल व्यक्तित्व के धनी थे उनकी कृति हमेशा अमर रहेगी। उन्होंने शिक्षा जगत से लेकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनकी व्यक्तित्व आज भी लोगों को नई दिशा देती है। मौके पर उपस्थित पत्रकार रेणु सिंह ने कहा कि गुरुदयाल शास्त्री का नाम ही काफी है। उनकी व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर उपस्थित नसीम रब्बानी ने भी गुरुदयाल शास्त्री के व्यक्तित्व पर अपने विचार रखें। यहां मोहन कुमार सुधांशु, प्रशांत कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, नागेंद्र राय, गोपाल कुमार, प्रभंजन कुमार, सुधीर मालाकार, विपिन, राहुल कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, मुरारी चौधरी, शराफत खान आदि ने भी अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!