Breaking News

कुष्ठ स्पर्श दिवस के मौके पर ग्रामीण स्वास्थ्य परामर्शी द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को दिया संदेश


वैशाली:
हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में कुष्ठ स्पर्श दिवस के मौके पर ग्रामीण स्वास्थ्य परामर्शी द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को संदेश दिया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमिताभ कुमार सिन्हा ने संकल्प पढ़ कर संकल्प कराया। संचालन ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव डॉ. सुरेंद्र पासवान द्वारा किया गया। डॉ. सिन्हा ने बताया कि कुष्ठ रोग का ईलाज संभव है। दो प्रकार के कुष्ठ का ईलाज ज्यादा 1 वर्ष तक चलता है। वही कुष्ठ रोगियों में चप्पल भी वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कुष्ठ कार्यालय के लिपिक पंकज कुमार,चिकित्सा सहायक मनोज कुमार,पूनम वर्मा,ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार,रीना कुमारी,अनामी भारती,सुनील कुमार,सोनी देवी,गजाला,सीमा सिंह,अशोक कुमार,संजू देवी सहित 230 स्वास्थ्य परामर्शी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!