Breaking News

फुटपाथ दुकानदार संघ ने निकाला मार्च, फूंका पुतला की नारेबाजी


हाजीपुर(वैशाली)शहर
के गांधी चौक पर शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ हाजीपुर सम्बद्ध असंगठित कामगार महासंघ के कार्यकर्ताओं नें नगर परिषद् प्रशासन और यातायात थाना प्रभारी के सिंघम स्टाइल का विरोध करते हुए पुतला दहन किया।इससे पहले बसावन सिंह इन्डोर स्टेडियम में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और वहां से मार्च निकाल कर गांधी चौक हाजीपुर पहुंच कर फुटपाथी दुकानदारों पर गैर कानूनी तरीके से हुए लाठी चार्ज और वसूले गये फाइन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी किया। इस मार्च का नेतृत्व फ़ुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष मुन्ना पटेल,सचिव प्रभु दयाल सिंह,नागेन्द्र शर्मा,मोहम्मद एकबाल,चन्देश्वर चौधरी आदि नेताओं ने किया।पुतला दहन के बाद वहां आयोजित सभा को ऐक्टू के राज्य राज्य सह जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष संगीता देवी और जिला सह सचिव  बच्चा बाबु ने सम्बोधित किया।सभा को  सम्बोधित करते हुए ऐक्टू के राज्य राज्य सह जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन और नगर परिषद् प्रशासन के ऐसी हरकत से वेन्डीग जोन के आवन्टन् मे धांधली होने की पुरी सम्भावना है।उन्होंने ने  वेन्डीग जोन में जगह के आवटंन को निबन्ध के सूची और पेशा के आधार पर करने की मांग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!