Breaking News

शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, लोगों ने की अलाव की मांग


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार ठंड बढ़ रही है। शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों में ठंड के डर से कैद हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने ग्राम पंचायतों के चौराहों पर अलाव जलाने की मांग ब्लॉक प्रशासन से की है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगातार शीत लहर का प्रकोप बढ़ रहा है और ठंड कहर ढा रही है। लोग ठंड के कारण अपने घरों में कैद हो गए हैं परंतु जो लोग जरूरी काम से अपने खेतों पर या कहीं बाहर आने जाने में लगे हैं, उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शीत लहर सोमवार को भी जबरदस्त ढंग से चली, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लोगों ने अपने दैनिक जरूरत के कामों को दुश्वारियां को झेलते हुए किया। बताते चलें कि महुआ के देसरी रोड में राजकमल जायसवाल जी के टेलिटॉक दुकान के नजदीक लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचाव का रास्ता अपनाया तो वहीं दूसरी ओर समसपुरा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर धनराज के ग्रामीणों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अपने स्तर से ही सड़क किनारे अलाव का प्रबंध किया। इस दौरान देखते-देखते अलाउड अपने को सैकड़ों लोगों की संख्या वहां एकत्रित हो गई। इस दौरान समाजसेवी सुरेंद्र पासवान शास्त्री , निझमा के भाजपा नेता गौरी शंकर सिंह , मोहनपुर धनराज के जितेंद्र चौधरी , लक्ष्मण राय , मेघन पाठक , नमन कुमार पाठक , राजेश राय , महेंद्र राय , सदानंद चौधरी , सुधीर झा सहित ठंड से त्रस्त समस्त ग्रामीणों ने प्रशासनिक स्तर से चौक - चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!