प्रसव पीड़ा से तड़प कर इलाज के अभाव में हुए महिला की मौत
वैशाली: लालगंज में पैसे के अभाव में इलाज नहीं होने के कारण हुई गर्भवती महिला की मौत की खबर प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा विभाग की नींद खुली। जिसके बाद लालगंज बाजार स्थित कई निजी नर्सिंग अस्पताल की जांच पड़ताल की गई। वहीं दूसरी तरफ़ मृतिका के परिजन ने थाना में आवेदन देकर कुछ नर्सिंग अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
तीन सदस्यीय जांच टीम ने की पूछताछ
रेफरल अस्पताल लालगंज के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ओमप्रकाश आनंद,डॉ मुकेश पंकज और डॉ जयराम की तीन सदस्यीय टीम लालगंज नगर परिषद के वार्ड 23 निवासी जगन्नाथ राम की बेटी रंजू देवी के घर पहुंची,जहां मंगलवार की रात प्रसव पीड़ा से तड़प कर इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी थी। वहाँ पहुंचकर जांच टीम में मृतिका के परिजनों से बातचीत की। जांच टीम को मृतिका की भाभी ललिता देवी ने बताया कि कई निजी नर्सिंग होम में चक्कर काटते रहे मगर कोई भी भर्ती नहीं लिया। जिस वजह से उसकी मौत हो गयी।
क्या कहना है जांच अधिकारी का...
वहीं जांच करने पहुंचे रेफरल अस्पताल प्रभारी ओमप्रकाश आनंद ने बताया कि मृतका के परिजन से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद आरोपी सभी निजी नर्सिंग होम संचालकों से भी पूछताछ की गई है। जिसके आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर विभाग के वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपा जाएगा। विभाग के निर्देशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!